नैनीताल: होटल में निकली तकियों की लाश, टोमेटो सॉस का खून... 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। मल्लीताल क्षेत्र में होटल के कमरे के भीतर शव पड़ा होने की सूचना से हड़कंप पहुंच गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो माजरा कुछ और ही निकला। दरअसल मल्लीताल पर्दा धारा क्षेत्र होमस्टे में गाजियाबाद के तीन पर्यटक ठहरे हुए थे। रविवार सुबह चेकआउट के कुछ देर बाद पर्यटक भागते हुए गए तो स्वामी जुबैर अहमद को कुछ अटपटा लगा। उसने पर्यटकों के कमरे में जाकर देखा तो बैड पर चादर से ढकी लाशनुमा आकृति देख उसके होश उड़ गए। 

उसने तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो इस बीच उन्हें भी बिस्तर पर लाश पड़ी होने का आभास हुआ। उन्होंने महिला पुलिसकर्मियों को बुलाने के साथ ही उच्चाधिकारियों को भी सूचित कर दिया। इस बीच एसपी हरबंश सिंह भी मौके की ओर रवाना हो गए। मगर पुलिस ने चादर हटाकर देखा तो नीचे तकियों से आकृति बनी मिली। जिस पर पुलिस ने राहत की सांस ली।

युवकों ने चादर पर टमाटर सॉस लगाकर खून के धब्बे लगा दिए थे, पूरे मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए कमरे में ठहरे दो युवक और एक व्यक्ति को हिरासत में लेते हुए उनका चालान काटने की कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि युवकों ने प्रैंक करने के लिए ये सब किया था।

संबंधित समाचार