MP News: ग्वालियर में दर्दनाक हादसा, घर में आग लगने से पिता और दो बेटियों की मौत
demo image
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बृहस्पतिवार सुबह तीन मंजिल इमारत में लगी भीषण आग में एक व्यक्ति और उसकी दो नाबालिग बेटियों की जलकर मौत हो गई। अग्निशमन अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अग्निशमन अधिकारी अतिबल सिंह यादव ने बताया कि घटना तड़के करीब तीन बजे की है। बहोड़ापुर क्षेत्र में स्थित एक इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित रसोई में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और इसने पूरी इमारत को चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि अग्निकांड में विजय गुप्ता (45) उनकी दो बेटियों अंशिका (17) और यशिका (14) की जलकर मौत हो गई।
सूचना मिलने पर स्थानीय दमकल कर्मियों के साथ नजदीकी वायुसेना केंद्र से दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। दमकलकर्मियों ने दीवार तोड़कर घर में प्रवेश कर अंदर फंसे लोगों को बचाने का प्रयास किया। हालांकि तब तक पिता समेत दोनों बेटियों की मौत हो चुकी थी। यादव ने बताया कि दो घंटे से अधिक समय के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
विजय गुप्ता के बड़े भाई सुरेश गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे थे, लेकिन आग की भयावहता के कारण वह अपने भाई और दो भतीजियों को नहीं बचा सके। उन्होंने बताया कि घटना के समय गुप्ता की पत्नी अपने पुत्र के साथ ससुराल में थी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढे़ं- एनएचआरसी ने ‘गलत घुटने’ का ऑपरेशन किये जाने पर हरियाणा सरकार, डीजीपी को दिया नोटिस
