Unnao Accident: बाइक सवार दो सगे व एक ममेरे भाई को ट्रक ने रौंदा, तीनों की हुई मौत, आरोपी चालक गिरफ्तार
उन्नाव, अमृत विचार। आसीवन थाना अंतर्गत मियागंज चौराहा के पास दो बाईकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी। इसमें एक बाइक में बैठे दो सगे भाई व एक ममेरा भाई उछल कर सड़क पर गिर गये। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हे रौंद दिया। घटना में तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।

वहीं हादसे में दूसरी बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी भिजवाया। हादसे की खबर मिलते परिजनों में कोहराम मच गया। तीन भाईयों के शव देख कर परिजन बेहाल हो गये। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया। पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया है।
बता दें मियागंज के मेवाती टोला निवासी अभय (18) पुत्र वंश राज अपने छोटे भाई अभिषेक (15) व ममरे भाई जय (12 ) पुत्र बबलू के साथ बाइक से मियागंज चौराहे पर स्थित आम मंडी से मजदूरी करने के बाद वापस लौट रहा था। तभी मियागंज सीएचसी के सामने उनकी बाइक सामने से आये सौरभ (21) पुत्र सर्वेश निवासी सुभाष नगर हरदोई की बाइक से टकरा गयी।
इसमें अभय अभिषेक और उछल कर सड़क पर गिर गये। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हे कुचल दिया। घटना में तीनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे के बाद वहां लोगो की भीड़ लग गयी और जाम लग गया। जानकारी पर पुलिस ने पहुंची घायल सुभाष को अस्पताल पहुंचाया।
इसी बीच हादसे की खबर पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और शवों के देख कर सदमे में आ गये। दो सगे और ममेरे भाई की मौत से गांव में भी कोहराम मचा है। एसओ ज्ञानेद्र सिंह ने बताया शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया है। ट्रक चालक को वाहन सहित पकड़ लिया गया है।
