बिजनौर: शौचालय के गड्ढे में गिरकर चार वर्षीय बच्ची की मौत, परिवार में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

- गांव धींवरपुरा में हुई घटना, परिजनों ने बिना कार्रवाई के ही किया दफन

जलीलपुर (बिजनौर), अमृत विचार: गांव धींवरपुरा में घर में बने शौचालय के गड्ढे में गिरकर चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही उसे दफन कर दिया। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

बताया गया कि क्षेत्र के गांव धींवरपुरा में जहीरुद्दीन का परिवार रहता है। शुक्रवार दोपहर जुमे की नमाज के दौरान उनकी चार वर्षीय बेटी माहिरा घर के आंगन में खेल रही थी।

नमाज के बाद जहीरुद्दीन जब अपने घर पहुंचे तो बेटी नहीं दिखाई दी। मां व परिजन उसे तलाश कर रहे थे। काफी तलाश के बाद भी माहिरा का कहीं पता नहीं लगा। बताया कि उनके मकान में मरम्मत का कार्य चल रहा है। इसके चलते गड्ढे का स्लैब खुला हुआ था।

देर शाम माहिरा की तलाश करते हुए परिजन शौचालय के गड्ढे के पास पहुंचे तो गड्ढे में कपड़े दिखाई दिए। परिजनों ने बच्ची को बाहर निकाला और चिकित्सक के पास लेकर गए। जहां चिकित्सक ने माहिरा को मृतक घोषित कर दिया। माना जा रहा है कि परिजनों की नजर से बचकर खेलते समय माहिरा गड्ढे में गिर गई। परिजनों को उसके गड्ढे में गिरने का समय से पता नहीं लग सका। फिलहाल परिजनों ने बच्ची को दफन कर दिया है।

ये भी पढ़ें- बिजनौर: घर के बाहर खेल रहीं तीन बच्चियों पर कुत्तों ने किया हमला, एक की मौत

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज