बिजनौर: शौचालय के गड्ढे में गिरकर चार वर्षीय बच्ची की मौत, परिवार में कोहराम

- गांव धींवरपुरा में हुई घटना, परिजनों ने बिना कार्रवाई के ही किया दफन

बिजनौर: शौचालय के गड्ढे में गिरकर चार वर्षीय बच्ची की मौत, परिवार में कोहराम
फोटो। माहिरा मृतका

जलीलपुर (बिजनौर), अमृत विचार: गांव धींवरपुरा में घर में बने शौचालय के गड्ढे में गिरकर चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही उसे दफन कर दिया। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

बताया गया कि क्षेत्र के गांव धींवरपुरा में जहीरुद्दीन का परिवार रहता है। शुक्रवार दोपहर जुमे की नमाज के दौरान उनकी चार वर्षीय बेटी माहिरा घर के आंगन में खेल रही थी।

नमाज के बाद जहीरुद्दीन जब अपने घर पहुंचे तो बेटी नहीं दिखाई दी। मां व परिजन उसे तलाश कर रहे थे। काफी तलाश के बाद भी माहिरा का कहीं पता नहीं लगा। बताया कि उनके मकान में मरम्मत का कार्य चल रहा है। इसके चलते गड्ढे का स्लैब खुला हुआ था।

देर शाम माहिरा की तलाश करते हुए परिजन शौचालय के गड्ढे के पास पहुंचे तो गड्ढे में कपड़े दिखाई दिए। परिजनों ने बच्ची को बाहर निकाला और चिकित्सक के पास लेकर गए। जहां चिकित्सक ने माहिरा को मृतक घोषित कर दिया। माना जा रहा है कि परिजनों की नजर से बचकर खेलते समय माहिरा गड्ढे में गिर गई। परिजनों को उसके गड्ढे में गिरने का समय से पता नहीं लग सका। फिलहाल परिजनों ने बच्ची को दफन कर दिया है।

ये भी पढ़ें- बिजनौर: घर के बाहर खेल रहीं तीन बच्चियों पर कुत्तों ने किया हमला, एक की मौत

ताजा समाचार

इटावा में प्रेम-प्रसंग के चलते सिपाही ने पत्नी की हत्या का किया प्रयास: राहगीरों के पहुंचने पर बची जान, इन पर दर्ज हुई FIR
कासगंज: मां से बोला बेटा-'न तू जीने देती है और न मरने'...अब खेत से मिला बुजुर्ग महिला का शव
कानपुर में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत: परिजनों में मचा काेहराम, पोस्टमार्टम हाउस में गले लगकर बिलखते रहे
Hamirpur में हादसे में दरोगा, दो सिपाहियों के साथ 8 लोग गंभीर घायल: अगवा की गई किशोरी को मौदहा से बरामद कर लौट रही थी कानपुर देहात की पुलिस
'चलिए जी, कश्मीर चलें'... अभिनेता अतुल कुलकर्णी पहुंचे पहलगाम, लोगों से भी जाने की अपील
बाराबंकी : मॉडल रोड के रूप में विकसित होगी जेनेस्मा रोड, निर्माण के लिये 5 करोड़ 47 लाख रुपये हुए जारी