बिजनौर: घर के बाहर खेल रहीं तीन बच्चियों पर कुत्तों ने किया हमला, एक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

किरतपुर, अमृत विचार: किरतपुर कस्बा के मोहल्ला इस्लामनगर में घर के बाहर सड़क पर खेल रहीं दो बहनों समेत तीन बच्चियों पर खूंखार कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। कुत्ते खींचकर एक बच्ची को आम के बाग में ले गए। वहां कुत्तों ने नोकर उसे मार डाला। दो बच्चियां मामूली घायल हुई हैं।

 नगर में छितावर रोड स्थित मोहल्ला इस्लाम नगर में फहीम का परिवार रहता है। शनिवार सुबह आठ बजे उनकी दोनों बेटियां रुकय्या (5 वर्ष ), आसिफा (7 वर्ष ) और पड़ोसी की पुत्री जवेरिया (5 वर्ष ) सड़क पर खेल रही थीं। तभी पास में ही बाग से निकलकर  कुत्तों ने बच्चियों पर हमला कर दिया। कुत्ते रुकय्या को खींचकर बाग में ले गए। वहां उसे नोचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। 

बाग की रखवाली कर रहे लोगों ने कुत्तों को भगाकर बच्ची को बचाया और घायल अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। इस बीच बच्ची के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।  चिकित्सक डॉ. प्रमोद कुमार ने गंभीर रूप से घायल बच्ची को प्राथमिक उपचार देकर बिजनौर के लिए रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।

इस संबंध में अधिशासी अधिकारी मेघा गुप्ता ने बताया कि कुत्तों को पकड़वाने की कार्रवाई कराई जा रही है। कुत्तों की समस्या से  लोगों को जल्द निजात दिलाई जाएगी। बंदरों को भी पकड़वाने के लिए टीम नगर में कार्य कर रही है।

यह भी पढ़ें- बिजनौर: ईद की खुशियां मातम में बदलीं, खो नदी में नहाने गए चाचा और दो भतीजों की डूबकर मौत...गांव में शोक की लहर

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज