सोनभद्र: रिहंद जलाशय में दो युवक डूबे, एक शव बरामद-रेस्क्यू जारी 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सोनभद्र, अमृत विचार। जिले के शक्तिनगर थाना क्षेत्र में रिहंद जलाशय में दो युवक गहरे पानी में डूब गए जिनमें से एक का शव बुधवार सुबह मिल गया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जैतपुर, जयंत निवासी संजय साकेत व प्रेम दास मंगलवार शाम अपने दोस्त रवि व विनोद निवासी बनौली थाना विंध्यनगर के साथ घूमने गए थे। संजय व प्रेम दास नहाने के लिए गहरे पानी में चले गए। तेज बहाव के कारण दोनों डूब गए जबकि रवि व विनोद बाहर थे जिन्होने घटना की जानकारी परिजनों के साथ पुलिस कों दी। मौके पर पहुंची पुलिस नें गोताखोर की मदद से तलाश शुरू कर दी लेकिन अंधेरा होने के कारण समस्या हुई। सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार थानाध्यक्ष कुमुद शेखर सिंह पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

मौके पर मध्यप्रदेश की एसडीआरएफ टीम और वाराणसी से एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर शव की तलाश में लगी हुई है। बुधवार की सुबह संजय साकेत का शव मिल गया है जबकि प्रेम दास की खोज जारी है।

ये भी पढ़ें -नवागन्तुक डीएम ने किया कार्यभार ग्रहण, श्रावस्ती के चहुंमुखी विकास का लिया संकल्प

संबंधित समाचार