Banda New DM: नए जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने चार्ज ग्रहण करते ही कही यह बात...पढ़ें

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

बांदा, अमृत विचार। शासन द्वारा संचालित योजनाओं को पारदर्शिता के साथ आम लोगों तक पहुंचाना प्राथमिकता होगी। आमजन मानस की समस्याओं का तत्परता के साथ निस्तारण किया जाएगा। यह बातें नवागन्तुक जिलाधिकारी ने आज चार्ज ग्रहण करने के बाद औपचारिक वार्ता में कही।

गुरुवार को विशेष सचिव आयुष के पद पर तैनात रहे 2016 बैच के आईएएस नागेंद्र प्रताप सिंह ने चार्ज ग्रहण कर लिया। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। जनसुनवाई के माध्यम से आम जनता की समस्याओं का तत्परता के साथ निस्तारण किया जाएगा। 

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। मंगलवार की देर शाम शासन ने आईएएस दुर्गाशक्ति नागपाल का तबादला लखीमपुर खीरी जनपद के लिए कर दिया था। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराए।

यह भी पढ़ें- Kanpur: गृहकर बिलों में GIS की गड़बड़ी में होगा सुधार, कारोबारियों ने प्रधानमंत्री कार्यालय तक लगाई थी गुहार

 

संबंधित समाचार