हल्द्वानी: सक्षम हुआ दमकल, आपदा से लड़ने को मिले उपकरण...

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। आग से निपटना हो या फिर आपदा में मदद करनी हो, इसके लिए दमकल और सक्षम हो गया है। मुख्यालय से दमकल को ऐसे कई उपकरण मिले हैं, जो विषम परिस्थितियों में काम आएंगे। इन्हीं में से एक पोर्टेबल पम्प है,

पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और प्रशासनिक अमले के साथ बरसाती सीजन में दमकल भी अलर्ट मोड पर है। शहर के तमाम हिस्सों में भीषण जलभराव देखा गया और क्षेत्रों में भरे पानी को निकलने के लिए भूमि का कटान करना पड़ा, लेकिन अब दमकल को मिला पोर्टेबल पम्प इस काम के लिए अभी तक का सबसे बेहतर उपकरण है। इसके जरिये जलभराव वाले स्थान से बिना कटान किए पानी निकाला जा सकेगा।

सीएफओ गौरव किरार ने बताया कि पोर्टेबल पंप ऐसी परिस्थितियों में काम करने के लिए होता है, जहां जल भराव की स्थिति रहती हो। इसके साथ ही एक सूटकेस की तरह दिखाई देने वाली इमरजेंसी लाइट भी मिली है, जो रात के अंधेरे में दिन के जैसी रोशनी देगी। साथ ही फायर एक्स, बी सूट, फायर गल्वस, फ्लूड रोप, सीढ़ी आदि भी मुख्यालय ने भेजे हैं। जो फायर सीजन में अहम साबित होंगे।