विराट कोहली की बढ़ी मुश्किलें, रेस्‍टोरेंट के ख‍िलाफ FIR...जानें क्या है पूरा मामला?

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बेंगलुरु। भारतीय किक्रेटर विराट कोहली के सह-स्वामित्व वाले रेस्तरां 'वन8 कम्यून' के प्रबंधक और चार अन्य प्रतिष्ठानों के खिलाफ तय समय से अधिक देर तक संचालन के आरोप में FIR दर्ज की गई है। पुलिस के मंगलवार को यह जानकारी दी। 

पुलिस ने बताया कि मध्य बेंगलुरू में कई रेस्तरां और 'पब' के निर्धारित समय के (रात एक बजे) बाद भी खुले रहने की शिकायत मिली थी जिसके बाद छह जुलाई को विशेष अभियान चलाया गया था। पुलिस के अनुसार, कब्बन पार्क पुलिस थाने का गश्त पर तैनात एक उपनिरीक्षक जब रात करीब एक बजकर 20 मिनट पर 'वन8 कम्यून' पहुंचा तो उसने पाया कि प्रबंधक कथित तौर पर उस समय भी रेस्तरां का संचालन कर रहा था। 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमें शिकायत मिली थी कि कुछ 'पब' और रेस्तरां निर्धारित समय से अधिक देर तक खुले रहते हैं जिसके बाद छह जुलाई की रात को एक विशेष अभियान चलाया गया।" उन्होंने कहा, "उनके (रेस्तरां) द्वारा किए गए नियमों के उल्लंघनों के आधार पर हमने 'वन8 कम्यून' के प्रबंधक और चार अन्य प्रतिष्ठानों के खिलाफ कर्नाटक पुलिस अधिनियम के तहत कब्बन पार्क पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की है।

ये भी पढ़ें : IND vs ZIM : जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 में यशस्वी जायसवाल के बल्लेबाजी क्रम पर फोकस 

संबंधित समाचार