प्रयागराज में अरेस्ट किये गए इंटरस्टेट आर्म्स स्मगलर, ऑन डिमांड सप्लाई करते थे मनपसंद हथियार  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। यमुनानगर के नैनी में अन्य राज्यों से अवैध हथियारों को मंगवाकर सप्लाई करने वाले गिरोह को नैनी पुलिस और एसओजी टीम ने गुरुवार को गंगा के कछार में छापेमारी कर दबोच लिया। गंगा के कछार में अवैध हथियारों का कारोबार चलाया जा रहा था। टीम ने मौके से तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से 10 पिस्टल, 6 कारतूस सहित बाइक बरामद की गई है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
 
गुरुवार को नैनी पुलिस और एसओजी टीम ने गुरुवार को गंगा कछार में अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से 10 अवैध पिस्टल, छह कारतूस 32 बोर व घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल बरामद बरामद किया गया। पकड़े गए लोगों में शिवम पाण्डेय उर्फ कुनाल पाण्डेय निवासी ग्राम औरा, बड़ौत थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज, रामप्रसाद पाण्डेय निवासी ग्राम सोरांव थाना मेजा जनपद प्रयागराज एवं वशी मोहम्मद निवासी ग्राम डिघिया थाना माण्डा जनपद प्रयागराज शामिल हैं। इनके पास से स्वचालित पिस्टल 32 बोर व दो-दो कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्त शिवम पाण्डेय उर्फ कुनाल पाण्डेय को मौके से अवैध पिस्टल देकर बदले में पैसे लेते समय और अभियुक्त राम प्रसाद पाण्डेय व वशी मोहम्मद उपरोक्त को अवैध पिस्टल खरीदते समय गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि शिवम पाण्डेय उर्फ कुनाल पाण्डेय पिस्टल की मांग होने पर बिहार, छत्तीसगढ व अन्य राज्यों से अवैध शस्त्र मंगवाता है। उन शस्त्रों को हम लोग बेचकर अच्छी खासी रकम की कमाई करते है। गिरफ्तारी करने वालीं टीम में एसओजी प्रभारी यमुनानगर रणजीत सिंह, अतिनि साजिद अली थाना नैनी, सर्विलांस सेल यमुनानगर प्रभारी उपनिरीक्षक प्रमोद यादव, नैनी थाना के उपनिरीक्षक अनिल भगत, बृजेश यादव, महिला उपनिरीक्षक ज्योति सचान के अलावा एसओजी और नैनी थाना के सिपाही शामिल रहे। नैनी कोतवाली में सभी अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया गया।


वर्जन:-  
गंगा के कछार में अवैध शस्त्र की खरीद व विक्रय की सूचना पर एसओजी यमुना नगर एवं थाना नैनी पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से  भारी मात्रा में हथियार पाए गए हैं। इनकी निशानदेही और पूछताछ के बाद इनके अन्य साथियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। -श्रद्धा नरेंद्र पांडेय, डीसीपी यमुना नगर 

ये भी पढ़ें -केंद्र ने आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर से जुड़े विवाद की जांच के लिए गठित की समिति

संबंधित समाचार