खटीमा: विधवा से स्टाम्प पेपर पर लिखित रूप से हरिद्वार में रचाई शादी, अब मारपीट कर भगाया

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

खटीमा, अमृत विचार। एक विधवा महिला ने पुलिस को सौंपी तहरीर में एक युवक पर शादी का झांसा देकर  11 साल तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है।
 
विकासखंड के एक गांव की विधवा ने सत्रहमील चौकी पर तहरीर देकर बताया है कि उसके पति की मृत्यु के उपरांत एक व्यक्ति ने उसे  प्रेम जाल में फंसा हिन्दू रीति रिवाज और स्टाम्प पेपर पर लिखित रूप से हरिद्वार में शादी कर ली और पिछले 11 साल से शारीरिक शोषण करता रहा। अब उसने मारपीट कर घर से निकल दिया है।
 
पीड़ित का आरोप है की उसके बच्चे न हो उसके लिए उसे जबरदस्ती गर्भ निरोधक दवाइयां खिलाता था। इतना ही नहीं परिवार के सदस्यों ने मिलकर पीड़िता को लाठी, डंडों, लातो घूंसों से मारपीट व कपड़े फाड़ कर घर से निकाल दिया।

संबंधित समाचार