मेरठ: संपत्ति बंटवारे के विवाद में भाई ने कुल्हाड़ी से की बड़ी बहन की हत्या, आरोपी की तलाश में जुुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Vivek Sagar
On

मेरठ। दौराला थाना क्षेत्र के रूहासा गांव में संपत्ति बंटवारे के विवाद में छोटे भाई ने मंगलवार को कुल्हाड़ी से मारकर बड़ी बहन की हत्या कर दी और मौके से फऱार हो गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतका के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

एसएसपी डॉ. विपिन टांडा ने बताया कि थाना दौराला क्षेत्र में आज एक परिवार में संपत्ति के बंटवारे को लेकर शुरू हुए वाद-विवाद के दौरान आवेश में आकर छोटे भाई अरविंद उर्फ नीटू ने अपनी बडी बहन रीटा (53) पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। बुरी तरह जख्मी रीटा को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रीटा का विवाह बागपत जिले के बड़ौत क्षेत्र के दोघट निवासी सुनील के साथ हुआ था।

एसएसपी ने बताया कि घटना के संबंध में मृतका के पिता महावीर ने बेटी की हत्या के लिए अपने बेटे के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। घटना के बाद आरोपी और हमलावर भाई फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। 

संबंधित समाचार