मशहूर रंगकर्मी मिर्जा मसूद का निधन, कला और पत्रकारिता जगत में शोक

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रायपुर। आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक और  प्रसिद्ध रंगकर्मी मिर्ज़ा मसूद का शुक्रवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे और लम्बे अरसे से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की खबर मिलते ही कला और पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के मुताबिक उनका पार्थिव शरीर आज इंदौर से रायपुर लाया जा रहा है।

शनिवार को यहां उन्हें सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जायेगा। मिर्ज़ा मसूद खेल समेत विभिन्न कार्यक्रमों की बेहतरीन कमेंट्री के लिए जाने जाते थे। अपनी सुमधुर आवाज़ और लयबद्ध प्रस्तुतिकरण में महारत रहे मसूद ने श्रोताओं के दिलों में खास जगह बनायी थी। 

रंगकर्म के क्षेत्र में मसूद ने कबिरा खड़ा बाज़ार में, जहाज़ फूट गया है , जंगीराम की हवेली , जुलूस , बकरी, लोककथा 78 , जिन लाहौर नई वेख्या , जांच पड़ताल , गोदान , कालिगुला और कैम्प जैसे अनेक नाटकों का निर्देशन के जरिए काफी लोकप्रियता बटोरी थी।

यह भी पढ़ें:-ये भी पढ़ें- नीट यूजी 2024: सभी परीक्षा केंद्रों के अलग-अलग परिणाम शनिवार तक घोषित करे NTA- सुप्रीम कोर्ट

संबंधित समाचार