देहरादून: यूपी के बाद अब उत्तराखंड में भी दुकानदारों को लिखना होगा 'नाम'

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

देहरादून, अमृत विचार। इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि अब योगी सरकार के लिए फैसले के बाद प्रदेश की धामी सरकार ने भी यह फैसला लिया है कि दुकानदारों को उनकी दुकान के आगे नाम लिखना होगा।

हरिद्वार एसएसपी ने इसकी पुष्टि की है और बताया कि दुकान मालिक और वहां कार्यरत स्टॉफ का नाम लिखना जरूरी है। फिलहाल दुकानदारों का वेरिफिकेशन तेजी से किया जा रहा है। वहीं, रुड़की में भी 22 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने भी हाइवे पर बने ढाबों का सत्‍यापन शुरू कर दिया है। 

संबंधित समाचार