Moradabad News : ये तो हद हो गई...यूपी पुलिस की कार फंसी रह गई
दुकानदारों व पुलिसकर्मियों का कार निकालने में छूटा पसीना
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद पुलिस की गाड़ी को धक्का लगाने का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग कमेंट में तरह-तरह के तंज कस रहे हैं। कोई कह रहा है कि कब पहुंचेगी अपराधियों तक तो कोई धक्के से चल रही गाड़ी.. लिख रहा है।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो में दिख रहा है कि डॉयल 112 की गाड़ी को कुछ लोग धक्का लगा रहे हैं। पुलिस की कार स्मार्ट सिटी के तहत बनी पुलिया में फंस गई। जिसे निकालने के लिए स्थानीय दुकानदारों को धक्का देना पड़ा। पुलिस की कार को धक्का लगाने से पास हो गई। यह नजारा पंजाबी मार्केट के पास टाउन हॉल का है।
पुलिया निर्माण के मानकों पर उठे सवाल
पुलिस की कार फंसने के बाद पुलिया निर्माण के मानकों पर सवाल उठ रहे हैं। ऊंची पुलिया बनाने से कभी भी दुर्घटना हो सकती है। सोशल मीडिया पर लोग तंज कस रहे हैं कि मानक के अनुसार पुलिया बनाई जाती तो शायद मुरादाबाद पुलिस का हाल नहीं होता। वहीं, स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि सड़क पर बनीं पुलिस का नगर निगम द्वारा निर्माण कराया गया है। ऊंची पुलिया का निर्माण होने से वाहन चालकों को दिक्कत होती है। कभी-कभी वाहन पलटने से बाल-बाल बच जाते हैं।
11 हजार बच्चों को पढ़ाया यातायात का पाठ, 230 वाहन स्वामियों पर कार्रवाई
नाबालिगों पर नकेल कसने के लिए यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान का आज आखिरी दिन है। दोपहिया वाहन चलाने पर 15 दिन तक पांच हजार रुपये के शमन शुल्क के साथ चालान काटे गए। ट्रैफिक पुलिस ने एक दिन शेष रहते लगभग 230 वाहन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की है। यह अभियान पांच जुलाई से शुरू किया गया था। साथ ही लगभग 11 हजार से अधिक बच्चों को नियमों के प्रति जागरूक किया।
महानगर के स्कूलों-कॉलेजों में बच्चे वाहन लेकर आते हैं। कई स्कूलों में वाहनों को एंट्री नहीं है तो बच्चे वाहनों को निजी पार्किंग में खड़ा करते हैं। बता दें कि 18 साल से कम पर ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनता है। टीआई अनुराधा सिंघल ने बताया कि 16 साल से 18 साल के बीच नाबालिगों के खिलाफ अभियान का आज आखिरी दिन है। विशेष अभियान पांच जुलाई से 20 जुलाई तक चलाया गया। बच्चों के वाहन चलाने पर अभिभावक और वाहन स्वामी पर कार्रवाई की गई। वाहन स्वामियों के खिलाफ हाथों-हाथ 5000 रुपये व लंबित में दस हजार रुपये का शमन शुल्क वसूला गया है। ट्रैफिक पुलिस ने एक दिन शेष रहते 1900 से अधिक वाहनों की फिटनेस चेक की, 230 वाहनों के चालन काटे गए हैं। उन्होंने बताया है कि अभिभावकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस ही तहरीर देगी। पुलिसकर्मी को वादी बनाया जाएगा। विवेचना कर चार्जशीट लगाई जाएगी।
छात्रों को किया जागरूक
विशेष अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने स्कूल-कॉलेजों में बच्चों को यातायात का पाठ पढ़ाया। 18 साल से कम उम्र वाले छात्रों को जागरूक किया है। साथ ही यातायात नियमों के बारे में भी जानकारी दी है। सभी छात्रों को वाहन न चलाने की सलाह दी है। 5 जुलाई से शुरू हुए अभियान में एक दिन शेष रहते 11 हजार से अधिक बच्चों को जागरूक किया गया।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद: 31 लाख की नकदी और आभूषण लेकर प्रेमी के साथ फरार हुई युवती
