मुरादाबाद : स्मार्ट सिटी में वेंडिंग जोन तैयार, फिर भी फुटपाथ लग रही दुकानें
सिविल लाइंस में नगर निगम की ओर से वेंडिंग जोन में दुकानें बनाई गई हैं, दुकानों का नंबर भी पड़ा है फिर भी फुटपाथ घेरे हैं रेहड़ी पटरी वाले
मुरादाबाद, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी में नियोजित तरीके से दुकान लगाने के लिए सिविल लाइंस क्षेत्र में लोक निर्माण निरीक्षण गृह के बाहरी हिस्से में सड़क किनारे नगर निगम की ओर से वेंडिंग जोन तैयार कर दिया गया है। फिर भी फुटपॉथ पर अनधिकृत दुकानें लग रही हैं। वेंडिंग जोन में कहीं बाइक खड़ी है तो सामने चार पहिया वाहनों की कतार भी है। रेहड़ी पटरी वाले फुटपॉथ घेरकर महानगर की सौंदर्य को बिगाड़ने में लगे हैं।
महानगर को सुंदर बनाने के लिए बेतरतीब तरीके से फुटपॉथ पर दुकान लगाने वालों को बसाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने सिविल लाइंस में वेडिंग जोन स्थापित किया। यहां पर दुकानें बनवाई गईं जिसका आवंटन होना है। लेकिन, वेडिंग जोन में एक भी दुकान नहीं खुली और इसके सामने ही फुटपॉथ पर रेहड़ी पटरी और चलते फिरते ठेले वालों की दुकान पहले की तरह सज रही है। कहीं छोले चावल बिक रहा है तो कहीं अन्य कोई दुकान सड़क किनारे लगी है। इसके आसपास बाइक व चार पहिया वालों ने भी कब्जा जमा रखा है। इससे नगर निगम प्रशासन की महानगर को सुंदर बनाने का सपना साकार नहीं हो रहा है।
वहीं आए दिन नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटवाने का अभियान चलाती है जिसमें पटरी दुकानों को उजड़ना भी पड़ता है। एक रेहड़ी पटरी वाले ने बताया कि निगम के वेडिंग जोन की दुकानें महंगी होंगी इसलिए कभी उसके आवंटन के लिए सोच नहीं पाया। रोज की दुकानदारी से परिवार का पेट मुश्किल से पालना पड़ता है। बसना, उजड़ना यह तो हमारी नियति बन गई है।
ये भी पढे़ं : Moradabad News : ये तो हद हो गई...यूपी पुलिस की कार फंसी रह गई
