बरेली: कैंसर के जोखिम को कम करने में इम्यूनोथेरेपी की भूमिका अहम

Amrit Vichar Network
Published By Vivek Sagar
On

बरेली, अमृत विचार। आईएमए की ओर से शनिवार को कैंसर से बचाव कैसे करें एवं कैंसर में इम्यूनोथेरेपी की भूमिका पर क्लिनिकल बैठक आयोजित की, जिसमें रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज के कैंसर रोग विशेषज्ञ ने अनुभव साझा किए।

आईएमए भवन में आयोजित बैठक में बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड मेडिकल कैंसर इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ चिकित्सक सिद्धार्थ अरोरा और डॉ. संदीप ने कैंसर में इम्यूनोथेरेपी की भूमिका पर प्रकाश डाला और बताया कि कैसे इससे जोखिम को कम किया जा सकता है।

इस दौरान अध्यक्ष डॉ. राजीव गोयल, सचिव डॉ. गौरव गर्ग, कोषाध्यक्ष डॉ. निकुंज गोयल, उपाध्यक्ष डॉ. राज कुमारी मित्तल, डॉ. सुदीप सरन, डॉ. विमल भरद्वाज, बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल, डॉ. अर्जुन अग्रवाल, डॉ. रितु भूटानी, डॉ. विनोद पगरानी, डॉ. प्रमेंद्र माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार