हरदोई: छात्रा ने किया डाई पीने का नाटक, मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे परिजन तो सामने आई ये सच्चाई

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। 11 वीं की छात्रा को उसके घर वालों नें स्कूल न जाने पर डांट दिया, जिसके चलते उसने डाई पीने का नाटक किया। इधर-उधर इलाज कराने के बाद जब उसे मेडिकल कालेज पहुंचाया गया और वहां उसने दूसरे मरीज़ो का इलाज होते देखा तो सारी सच्चाई सामने रखते हुए नाटक करने की बात कही।

बताया गया है कोतवाली देहात के मोहनपुरवा निवासी राममूर्ति के तीन बेटों में 17 वर्षीय दीप शिखा इकलौती बेटी है। वह सर्वोदय आश्रम में 11 वीं की पढ़ाई कर रही है। मंगलवार को उसे स्कूल जाने के लिए कहा गया तो उसने इंकार कर दिया,जिस पर उसके पिता राममूर्ति ने डांटा-डपटा, उसी से खफा दीप शिखा ने डाई पी ली,इसका पता होते ही उसके घर वाले इलाज के लिए उसे ले कर दौड़ने लगे। निजी हास्पिटल से मेडिकल कालेज भेज दिया गया। दीप शिखा वहां पहुंची और उसने मरीजों का इलाज होते देखा तो सारी सच्चाई उगल दी। बताया कि उसने डाई पीने का नाटक किया था। उसके बाद उसके घर वाले उसे वापस लिए गए। दीप शिखा की इस हरकत से उसके घर वाले सारे दिन इधर-उधर भटकते रहे।

ये भी पढ़ें -ईरान की जेल में पांच साल से बंद है सिद्धार्थनगर का कृष्ण मोहन, पत्नी ने केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री से की ये फरियाद

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज