कासगंज: उद्यमी गोपाल माहेश्वरी को जिलाधिकारी मेघा निरुपम ने स्मृति चिह्न देकर किया सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कासगंज, अमृत विचार। इन्वेस्टर्स सम्मिट में दिए गए प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए शासन द्वारा जिले के युवा उधमी को सम्मानित किया गया बुधवार को जिलाधिकारी ने स्मृति चिह्न देकर उधमी को सम्मानित किया। प्रदेश सरकार के इन्वेस्टर्स सम्मिट मे शहर के उधमियों ने कई उद्योग लगाने के लिए अपने प्रस्ताव दिए थे। 

कई प्राजेक्ट अब धरातल पर उतरने लगे है। प्रोजोक्ट मे तेजी लाये जाने पर प्रदेश सरकार द्वारा उधमियों को सम्मानित किया गया है। सरकार की ओर से बुधवार को शहर के उधमी गोपाल माहेश्वरी एवं स्वम माहेश्वरी को जिलाधिकारी मेघा निरुपम ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

उधमी को सम्मानित किए जाने पर संजीव मराठा, संजय धूपड़, कृष्ण मुरारी, राकेश बिड़ला एडवोकेट, अरविन्द माहेश्वसरी, संजय पलतानी, नीरज लाहोटी, नीरज जैन, संजय गुप्ता, विनीत अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, साकेत विंदल, मनोज तोशनीवाल, अभिषेक भारद्वाज, मुकेश शर्मा ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: दो महीने से नहीं मिला वेतन, आर्थिक तंगी से परेशान होकर महिला ने की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में भर्ती

 

संबंधित समाचार