बरेली: मौलाना तौकीर के खिलाफ रिपोर्ट के लिए सेशन कोर्ट में क्रिमिनल रिवीजन

Amrit Vichar Network
Published By Vivek Sagar
On

विधि संवाददाता, बरेली। आईएमसी अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की अर्जी को निचली अदालत की ओर से खारिज करने पर मानव अधिकार संरक्षण मंच अध्यक्ष वीरेंद्र पाल गुप्ता ने सेशन कोर्ट में आपराधिक निगरानी दायर की है। अपर सत्र न्यायाधीश तबरेज अहमद की अदालत में पोषणीयता के बिंदु पर गुरुवार को सुनवाई हुई। अदालत ने निगरानी स्वीकृत कर सुनवाई को 2 अगस्त की तिथि नियत की है।

9 फरवरी को जिले में धारा 144 लागू होने के बाद भी मौलाना ने जेल भरो आंदोलन का आवाह्न किया था। कार्यक्रम से लौटती भीड़ ने मोदी और योगी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। इसके अलावा शहामतगंज में तोड़फोड़ और हिंसा हुई थी। तौकीर रजा की ओर से लगातार विवादास्पद बयान दिये जाते रहे हैं। इन्हीं को आधार बनाकर कोर्ट में रिपोर्ट दर्ज कराने को अर्जी दी गयी थी, जिसको निचली अदालत ने 15 मई को खारिज कर दिया था।

ये भी पढ़ें- बरेली: अशरफ के साले सद्दाम की संपत्ति होगी चिह्नित, प्रयागराज गई बिथरी चैनपुर पुलिस

संबंधित समाचार