Kanpur: सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे, सो रहे नगर निगम व पीडब्ल्यूडी, शहरवासियों ने हेल्पलाइन व सोशल साइट्स पर बताईं समस्याएं

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

आटो व ई-रिक्शों की अराजकता से ट्रैफिक समस्याओं का अंबार

कानपुर, अमृत विचार। शहर में ट्रैफिक की समस्याओं व उनके निराकरण के लिए चलाई गई ट्रैफिक दोस्त योजना में सोमवार को लोगों ने अपना दर्द बयां किया। शहरवासियों ने सवारी वाहनों की अराजकता व जर्जर सड़कों की समस्या अधिकारियों से बताई। 

गुरुवार को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए एडिशनल पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था हरीश चंदर व डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने ट्रैफिक दोस्त योजना लांच कर शहरवासियों से ट्रैफिक संबंधी समस्याओं और उनके निदान के सुझाव मांगे थे। सोमवार को ट्रैफिक दोस्त पर मयंक त्रिपाठी ने बताया कि बारिश के कारण सड़कों पर जगह-जगह पर गड्डे हो गए हैं जिससे लोगों का चलना दुश्वार है। 

नगर निगम व पीडब्ल्यूडी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। आशीष पांडेय ने कहा कि मेट्रो निर्माण की वजह से जगह-जगह सड़क खराब है, जिससे ट्रैफिक बाधित होता है। राहुल अग्रवाल ने कहा कि सड़क पर जगह-जगह जलभराव रहता है, जिससे जाम की समस्या होती है। अयांश त्रिवेदी ने कहा कि विभिन्न चौराहों पर निर्धारित स्टैंड न होने से सवारी वाहनों की अराजकता बनी रहती है। 

मनोज लखमानी ने एक्स पर शिकायत की कि कोकाकोला चौराहे पर ट्रैफिक जागरुकता से संबंधित लाउडस्पीकर अधिक तेज आवाज में बजता है। दिनेश टंडन ने कहा कि रावतपुर स्टेशन रोड पर ऑटो, ई-रिक्शा व बसों को अवैध रूप से खड़ा न होने दिया जाए। अखिलेश ने नाबालिगों के ई-रिक्शा संचालन पर रोक लगाने व राहुल ने गोविंदपुरी पुल के नीचे ई-रिक्शा खड़े होने पर रोक लगाने की मांग की। 

मनोज महेश्वरी ने बताया कि हीर पैलेस पर डिवाइडर कट खुले होने की वजह से जाम की समस्या होती है। रति ने नार्थ स्टार हॉस्पिटल के बाहर अवैध खड़े वाहनों से जाम की समस्या होने की बात कही। आलोक ने सुझाव दिया कि बसों व ऑटो चालकों की मनमानी रोकने के लिए स्टैंड निर्धारित किया जाए।

यह भी पढ़ें- Kanpur: कमीशन का गोरखधंधा: हैलट के मरीज निजी अस्पतालों तक ले जाते निजी एंबुलेंस वाले, ICU में भर्ती मरीजों पर रखते गिद्ध निगाह

 

संबंधित समाचार