गोंडा: सड़क पर गिरा एलटी बिजली लाइन का तार, करंट की चपेट में आकर 26 भेड़ों की मौत

गोंडा: सड़क पर गिरा एलटी बिजली लाइन का तार, करंट की चपेट में आकर 26 भेड़ों की मौत

गोंडा,अमृत विचार। कटरा ब्लाक के बरुई गोंदहा गांव के रहने वाले कैलाश पाल के 26 भेड़ों की करंट लगने से मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि बुधवार को बालपुर सरदारपुरवा मार्ग पर स्थित भैरमपुर गांव के पास बिजली का 11 हजार लाइन का तार टूट कर सर पर गिर गया था। तार में करंट प्रवाहित हो रहा था।

इसी बीच कैलाश अपनी भेड़ों को लेकर उसी रास्ते पर पहुंच गया। एक साथ चल रही भेंडे़ सड़क पर पड़े तारों में फंस गयीं और करंट की चपेट में आकर 26 भेड़ों की मौत हो गयी। कैलाश ने बताया कि भेड़ें ही उसकी आय का साधन थी। इसी से वह अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था लेकिन अब भेड़ों की मौत के बाद उसकी रोजी रोटी पर संकट खड़ा हो गया है।

कैलाश ने बताया कि करीब 3.50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है‌। घटना की सूचना मिलने पर पशु चिकित्सालय की टीम मौके पर पहुंच गयी है। मृतक भेड़ों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं बिजली विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये हैं। बिजली कर्मियों का कहना है कि इंसुलेटर टूटने से तार सड़क‌पर गिर गया था।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज में झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहावना-उमस भरी गर्मी से मिली राहत-Video

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...