हल्द्वानी: स्कूलों, भवनों में होगी जांच, जलभराव पर कटेंगे चालान

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। अभी तक नैनीताल जिले में डेंगू का मरीज नहीं मिला है लेकिन पिछले साल डेंगू मरीजों की संख्या और हुई मौतों को देखते हुए इस बार स्वास्थ्य विभाग पहले से ही अलर्ट मोड पर चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार सर्विलांस कर रहीं हैं। साथ ही अब स्कूलों, भवनों में औचक निरीक्षण किया जाएगा। जलभराव मिलने पर चालान काटने की कार्रवाई की जाएगी। 

डेंगू एडीज मच्छर के काटने से होता है। जो साफ पानी में पनपता है। जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम रोजाना जगह-जगह जाकर एडीज मच्छरों के लार्वा की जांच कर रही है। साथ ह फॉगिंग भी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अगस्त माह से डेंगू के मरीज मिलना शुरू हो जाते हैं।

इस समय एडीज मच्छर तेजी के साथ पनपता है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग अब स्कूलों, भवनों और खासतौर से व्यवसायिक भवनों की जांच करेगा। जहां कहीं भी जलभराव मिलेगा वहां छापा मारकर चालान काटने की कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में व्यवसायिक भवनों के बेसमेंट की खासतौर से जांच की जाएगी क्योंकि कई भवनों के बेसमेंट में जल निकासी की सुविधा नहीं होती है।

इस वजह से बेसमेंट में पानी भर जाता है। पिछले साल भी कुछ व्यवसायिक भवनों के बेसमेंट में जलभराव मिलने पर उनके चालान काटे गए थे। जिला मलेरिया व वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल ने बताया कि अभियान औचक चलाया जाएगा। 

मलेरिया के पांच मामले
हल्द्वानी। नैनीताल जिले में मलेरिया के अभी तक पांच मामले मिले हैं। सभी मरीजों को उपचार करके ठीक कर दिया गया है। किसी भी मरीज में डेंगू पॉजिटिव के लक्षण नहीं मिले है। अस्पतालों में बुखार के वह मरीज जिनके खून में प्लेटलेट्स तेजी के साथ गिर रही है। उनकी डेंगू जांच भी कराई जा रही है।

रेलवे कॉलोनी पर विशेष नजर
हल्द्वानी। साल 2023 में काठगोदाम और हल्द्वानी की रेलवे कॉलोनी में तेजी के साथ डेंगू फैला था। दो लोगों की मौत भी हो गई थी। जिसके बाद हड़कंप मच गया था। जांच में पता चला था कि दोनों ही कॉलोनिया के पास कई जगह साफ पानी का जलभराव होता है। स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां भी टीमों को भेज चुकी है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

चौधरी चरण सिंह 123वीं जयंतीः सीएम योगी ने दी भवपूर्ण श्रद्धांजलि, यूपी सरकार मनाएगी ‘किसान सम्मान दिवस’ सौंपेंगे 25 किसानों को ट्रैक्टर
मंत्रीपरिषद ने 15,189 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी, प्रदेश में 12 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का रास्ता साफ, हजारों को मिलेगा रोजगार
नोएडा में भवन मानचित्र स्वीकृति होगी आसान, नई नियमावली को मंजूरी
वंदे मातरम् के 150 वर्ष:राष्ट्रगीत पर समझौता ही देश बंटवारे की जड़ बना, सीएम योगी का कांग्रेस-जिन्ना पर तीखा प्रहार
शीतकालीन सत्र में हंगामा: सपा का वॉकआउट, सरकार बोली- किसान पलायन नहीं, खेती की ओर लौट रहे