मुरादाबाद से लखनऊ के लिए विमान सेवा को कंपनी तैयार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

हवाई अड्डा प्राधिकरण व विमान सेवा प्रदाता कंपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे

मुरादाबाद, अमृत विचार।  मूंढापांडे के भदासना हवाई अड्डे से विमान में सफर करने का सपना साकार होने जा रहा है। विमान सेवा प्रदाता कंपनी फ्लाई बिग और हवाई अड्डा प्राधिकरण की ओर से 10 अगस्त को उड़ान की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। विमान सेवा प्रदाता कंपनी की महाप्रबंधक का कहना है कि बुकिंग चल रही है। प्रोमोशनल ऑफर में मुरादाबाद से लखनऊ के लिए किराया 999 रुपये निर्धारित किया गया है। 

10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुरादाबाद के मूढापांडे के भदासना स्थित हवाई अड्डे का वर्चुअल लोकार्पण आजमगढ़ में आयोजित चुनावी जनसभा में किया था। लेकिन इसके बाद भी उड़ान सेवा शुरू न होने से लोगों में निराशा थी। मीडिया रिपोर्ट्स में कई बार इसके लिए तारीखों की घोषणा और फिर ऐन वक्त पर उड़ान नहीं होने से ऊहापोह की स्थिति बनती रही। अब एक बार फिर 10 अगस्त को मुरादाबाद से लखनऊ और लखनऊ से मुरादाबाद के लिए विमान सेवा शुरू होने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। विमान सेवा प्रदाता कंपनी फ्लाई बिग और हवाई अड्डा प्राधिकरण के अधिकारी पहले चरण में 19 सीटर विमान की मुरादाबाद से लखनऊ और फिर रिटर्न सेवा की शुरुआत में जुटे हैं। हवाई अड्डे से विमानों की उड़ान शुरू होने में फ्यूल स्टेशन स्थापित न होने की अड़चन का विकल्प टैंकर से ईंधन की आपूर्ति करने का प्रबंध कंपनी की ओर से किया गया है।

मूंढापांडे के भदासना हवाई अड्डे से  विमान सेवा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 10 अगस्त को मुरादाबाद से लखनऊ और लखनऊ से मुरादाबाद के लिए 19 सीटर विमान की पहले चरण में उड़ान होगी। प्रोमोशनल आफर में किराया 999 रुपये रखा गया है। बाद में किराए को अंतिम रूप से तय किया जाएगा। इसके लिए बुकिंग चल रही है। अधिक संख्या मुरादाबाद से लखनऊ जाने वाले यात्रियों की है। -शिवानी जैन, महाप्रबंधक, विमान सेवा प्रदाता कंपनी फ्लाई बिग

विमान सेवा प्रदाता कंपनी फ्लाई बिग और हवाई अड्डा प्राधिकरण के अधिकारी 10 अगस्त से विमानों की उड़ान के लिए तैयारियों में जुटे हैं। मुरादाबाद हवाई अड्डे से विमान सेवा शुरू होने पर स्थानीय निर्यातकों और अन्य लोगों को सहूलियत होगी। -गुलाब चंद्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, नोडल, मुरादाबाद हवाई अड्डा।

संबंधित समाचार