Avanish Dixit: कानपुर में कई जगहों पर पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित का कब्जा...जाजमऊ में खाली प्लॉट पर लगा मिला नाम का बोर्ड

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

जमीन के एक और मामले में पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष की जांच शुरू

कानपुर, अमृत विचार। पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है। जाजमऊ थानाक्षेत्र में स्थित एक खाली प्लॉट की जमीन पर उसके नाम का बोर्ड लगा मिला है। इस मामले की एक और जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर ने बताया कि अवनीश दीक्षित के अवैध रूप से कब्जा कर बोर्ड लगाने की शिकायतें लगातार पुलिस कार्यालय आ रही हैं। अवनीश से परेशान लोग प्लॉट और मकान में कब्जे की फोटो भेजकर जांच की मांग कर रहे हैं। 

गुरुवार को भी जाजमऊ थानाक्षेत्र स्थित एक विवादित प्लॉट की फोटो भेजी गई है। उस प्लॉट पर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित नाम से पदनाम के साथ बोर्ड लगा हुआ है। फोटो भेजने वाले का आरोप है, कि विवादित प्लॉट इलाके के रहने अवनीश के एक खास गुर्गे ने अवनीश की मदद से कब्जा कराई थी। इसके बाद उस प्लॉट पर अपना बोर्ड लगा दिया था। 

एडिशनल सीपी के अनुसार उस प्लॉट को नई सड़क हिंसा में फंडिंग के आरोपी हाजी वसी के बेटे को कब्जा करा दिया गया। पुलिस के पास भेजी गई प्लॉट की फोटो की जांच, आरोपों और प्रापर्टी के वास्तविक मालिक के संबंध में जाजमऊ थाना प्रभारी को जांच सौंपी गई है। 

जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। लगातार अवनीश दीक्षित के शहर के अलग-अलग इलाकों में बिल्डिंगों और प्लॉटों पर बोर्ड लगने की फोटो उन्हें प्राप्त हो रही हैं, जो शिकायतकर्ता जांच की मांग कर रहे हैं। सभी मामलों की जांच तेजी से की जा रही है। 

ये भी पढ़ें- Avanish Dixit: अवनीश और उसके सहयोगियों की संपत्तियों की जांच करेगा आयकर विभाग...पुलिस की टीमें ब्यौरा इकट्ठा करने में जुटी

संबंधित समाचार