जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पुलिस ने अवैध शराब का किया भंडाफोड़, 8 गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पुलिस ने एक कथित अवैध शराब निर्माण इकाई का भंडाफोड़ किया और आठ लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कहा कि उन्होंने तनवीर अहमद के स्वामित्व वाले ईंट भट्टे में एक नियमित निरीक्षण के दौरान इसके उत्पादन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों के साथ-साथ बड़ी मात्रा में देशी शराब जब्त की।

पुलिस के बयान में कहा कि घटनास्थल से आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया और 13,600 रुपये नकद भी जब्त किया, जो शराब की बिक्री से प्राप्त आय मानी जा रही है। संबंधित कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और फिलहाल जांच जारी है।

यह भी पढ़ें:-Brazil Plane Crash: ब्राजील के साओ पाउलो में विमान हादसा, 61 लोगों की मौत साओ

 

संबंधित समाचार