बहराइच में रेल यात्री को अभी और करना होगा इंतजार, 20 अगस्त से पहले नहीं चलेगी ट्रेन, जानें वजह
बहराइच, अमृत विचार। जिले के नानपारा और बिछिया से मैलानी जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बाढ़ में पटरी उजड़ने से बंद है। पानी कम होने के बाद भी पटरी पूरी तरह से ठीक नहीं हो सकी है। ऐसे में 20 अगस्त तक ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा। इसके बाद ही संचालन पर कुछ कहा जा सकता है।
बहराइच जिले से कम खर्च में लखीमपुर, पीलीभीत आने जाने के लिए ट्रेन का सहारा था। यात्री कम खर्च में मैलानी से लखमीपुर समेत अन्य जिलों को जाते थे। लेकिन दो सप्ताह पूर्व आई बाढ़ में नानपारा जंक्शन मैलानी रेल प्रखंड के पलिया स्टेशन से पहले ट्रेन की पटरी बाढ़ में बह गई थी।
जिससे जिले के नानपारा और बिछिया से मैलानी जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। दो सप्ताह बीत गए हैं। लेकिन अभी तक रेल पटरी दुरुस्त नहीं हो सकी है। जिसके चलते ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद है। इससे जिले के यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यात्री अधिक खर्च और दूरी तय कर गंतव्य की ओर जाने को विवश हैं।
20 अगस्त से चलने की उम्मीद
नानपारा मैलानी रेल प्रखंड पर पलिया स्टेशन के निकट कार्य चल रहा है। जिसके चलते ट्रेनों का संचालन बंद है। 20 अगस्त के बाद ही ट्रेनों का संचालन शुरू होने की उम्मीद है...महेश गुप्ता, जन संपर्क अधिकारी लखनऊ।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: अभिभावक की शिकायत पर स्कूल के प्रबंधक और प्रधानचार्य को डीआईओएस ने नोटिस भेजकर मांगा जवाब, जानें मामला