Paris Olympic 2024 : कांस्य पदक जीतकर स्वदेश लौटी भारतीय पुरुष हॉकी टीम, ढोल-नगाड़ों से हुआ भव्‍य स्‍वागत

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सदस्यों का शनिवार की सुबह पेरिस से यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। भारतीय टीम गुरुवार को स्पेन को कांस्य पदक के मुकाबले में 2 . 1 से हराकर हॉकी में 13वां ओलंपिक पदक जीतकर लौटी।

भारतीय हॉकी की दीवार गोलकीपर पी आर श्रीजेश पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह में दो पदक विजेता निशानेबाज मनु भाकर के साथ भारत के ध्वजवाहक होंगे। श्रीजेश, अमित रोहिदास, राजकुमार पाल, अभिषेक, सुखजीत सिंह और संजय समापन समारोह के बाद लौटेंगे। 

कप्तान हरमनप्रीत सिंह और टीम का फूलों की मालाओं और ढोल ताशे के साथ इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर स्वागत किया गया। हरमनप्रीत ने मीडिया से कहा, हमें पूरा सहयोग मिला और हमारी सारी जरूरतें पूरी की गई। हम धन्यवाद देना चाहते हैं। उन्होंने कहा, हॉकी के लिये यह बड़ी उपलब्धि है। इस प्यार से हमारी जिम्मेदारी बढ गई है । हम हर बार पदक जीतकर लौटने की कोशिश करेंगे। हरमनप्रीत ने पेरिस ओलंपिक में सर्वाधिक 10 गोल दागे। 

ये भी पढे़ं : Paris Olympics: अमन सहरावत ने कुश्ती में भारत को दिलाया कांस्य पदक, मोदी ने दी बधाई

संबंधित समाचार