Kanpur के CSJMU हिंदी में शुरू किया गया साइबर सिक्योरिटी कोर्स...डेढ़ लाख से अधिक छात्र पहले चरण में होंगे लाभान्वित

Kanpur के CSJMU हिंदी में शुरू किया गया साइबर सिक्योरिटी कोर्स...डेढ़ लाख से अधिक छात्र पहले चरण में होंगे लाभान्वित

कानपुर, अमृत विचार। सीएसजेएमयू, आईआईटी सीर्थीआई हब और सीएसजेएम इनोवेशन फाउंडेशन की ओर से छात्रों के लिए शनिवार को साइबर सिक्योरिटी प्रोगाम लांच कर दिया गया।

पहले फेज की शुरुआत पर दावा किया गया कि इस प्रोग्राम से विश्वविद्यालय के डेढ़ लाख से अधिक छात्र लाभान्वित होंगे। यह कोर्स हिंदी भाषा में तैयार किया गया है। आईआईटी कानपुर ने पहली बार इस तरह का पाठ्यक्रम किसी विश्वविद्यालय में शुरु किया है। 

प्रोग्राम की लांचिंग शनिवार को रानी लक्ष्मीबाई प्रेक्षागार में समारोह पूर्वक हुई। आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर मनींद्र अग्रवाल व सीएसजेएमयू के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने प्रोग्राम लांच किया। बताया गया कि इस व्यवसायपारक मॉड्यूल के माध्यम से देश में क्रियाशील सभी संस्थाओं में आर्थिक उन्नति का एक माहौल तैयार होगा।

साइबर सुरक्षा के प्रारंभिक तकनीकी एवं व्यावहारिक ज्ञान की शिक्षा से बड़े स्तर पर विद्यार्थियों को साइबर प्रोफेशनल्स के रूप में तैयार किया जाएगा। समारोह में आईआईटी कानपुर के निदेशक ने समग्र समाज को साइबर अपराधों के बढ़ते खतरे, समाज को हो रही हानि एवं निजता हनन के विषय में बताते हुए कहा कि साइबर सिक्योरिटी जागरुकता साइबर अपराधों को रोकने में सहायक होगी।

सीएसजेएमयू के कुलपति ने हिंदी भाषा में कोर्स का पूरा पाठ्यक्रम तैयार करने की अनूठी पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे युवा आसानी से पाठ्यक्रम को समझ सकेंगे। इसके अलावा साइबर सिक्योरिटी क्षेत्र में करियर बनाने के साथ ही नवाचार की ओर भी रुख कर सकेंगे।

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...