हल्द्वानी: चाचा गए थे बाजार युवक चाची का गला रेतकर फरार...

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

चाचा ने भतीजे पर लगाया पत्नी पर हमला करने का आरोप

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में महिला का गला रेतकर युवक ने घायल कर दी। घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब वो घर पर अकेली थी। महिला के पति ने संपत्ति विवाद के चलते अपने ही भतीजे पर हमला करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र के नवाबी रोड स्थित गली नंबर दो निवासी 55 वर्षीय कुसुम गुप्ता पत्नी कालीचरण का उन्हीं के मकान में घुसकर एक युवक ने गला रेत दिया। शोर सुनकर मकान के नीचे बनी दुकान में कबाड़ी का काम करने वाले लालाराम और उनका बेटा विनोद बचाने दौड़े लेकिन आरोपी उन्हें चाकू दिखाकर फरार हो गया। हादसे के समय कुसुम घर मे अकेली थीं। उनके पति घर का राशन लेने गए हुए थे। कबाड़ी की सूचना पर कालीचरण और पुलिस मौके पर पहुंची। यहां से घायल महिला को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला के गला, सीना, पेट और शरीर के पिछले हिस्से में चाकू के गहरे निशान हैं। वहीं कालीचरण ने अपने भतीजे पर आरोप लगाया है। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए टीम लगा दी है।

संबंधित समाचार