कासगंजः कागज में होती रही कार्रवाई, परिषदीय विद्यालयों से नहीं हटी हाईटेंशन लाइन, हादसों को दे रही दावत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कासगंज, अमृत विचार। तीन वर्ष से निरंतर परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूल परिसर से गुजर रही है। हाई-टेंशन लाइन को हटाने के निर्देश शासन ने दिए थे। विभाग लगातार पत्राचार कर रहा है, लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी से कार्रवाई कागजों  में सिमिट कर रह गई है। अब फिर शक्ति हुई तो अफसरो ने दौड़ तेज कर दी है।
 
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 22 स्कूल चिन्हित किए गए हैं। सत्यापन के लिए बीएसए कार्यालय द्वारा अधीक्षण अभियंता विद्युत कार्यालय को सूची भेजी गई  है। शिक्षा निदेशक बेसिक प्रताप सिंह बघेल ने बीएसए कार्यालय को आदेश पत्र भेजकर परिषदीय स्कूलों के ऊपर अथवा आसपास से गुजर रही हाई-टेंशन लाइन के बारे में लिखित रूप से जानकारी मांगी है। पत्र में स्पष्ट उल्लेखित है कि 2021 से निरंतर हो रहे पत्राचार के बावजूद स्थिति में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ है। 

लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी। ऐसे स्कूलों को चिन्हांकन कर एचटी लाइन हटवाये जाने की कार्रवाई कराई जाए ।बीएसए द्वारा सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से ऐसे स्कूलों का सर्वे कराया है। सर्वे में ग्रामीण क्षेत्र के 22 स्कूल सामने आए हैं। उनकी सूची अधीक्षण अभियंता कार्यालय को भेजी है। बिजली विभाग के अधिकारी सत्यापन के बाद लाइन हटवाने से संबंधित कार्रवाई पूर्ण कराएंगे। 

इन विद्यालय से हटाई जाएगी लाइन 

1- प्राथमिक विद्यालय नगला जददी विकास खंड सोरों
2-प्राथमिक विद्यालय बनुपुर पुख्ता विकास खंड सोरों।
3- प्राथमिक विद्यालय रामपुर विकास खंड सोरों।
4-उच्च प्राथमिक विद्यालय बरकुला विकास खंड सोरों
5-उच्च प्राथमिक विद्यालय बनैल विकास खंड गंजडुंडवारा।
6-उच्च प्राथमिक विद्यालय महमूदपुर गंजडुंडवारा।
7-प्राथमिक विद्यालय कंचनपुर  विकास खंड गंजडुंडवारा ।
8-प्राथमिक विद्यालय  नगला देवी विकास खंड सहावर।
9-विद्यालय ग्राम रसूलपुर अरोरा विकास खंड गंजडुंडवारा ।
10-उच्च प्राथमिक विद्यालय कादरगंज पुख्ता विकास खंड गंजडुंडवारा।
11-प्राथमिक विद्यालय महमूदपुर विकास खंड गंजडुंडवारा।
12-प्राथमिक विद्यालय आलमपुर  विकास खंड सहावर।
13-प्राथमिक विद्यालय खुदाताल विकास खंड सहावर।
14- प्राथमिक विद्यालय रफातपुर दुलाई विकास खंड सहावर।
15-उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्राम खतौली विकास खंड सहावर।
16-प्राथमिक विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ग्राम फरौली विकास खंड सहावर।
 17-प्राथमिक विद्यालय ग्राम रायपुर विकासखंड सिढपुरा।
18- प्राथमिक विद्यालय ग्राम  मोती नगर विकास खंड सिढपुरा।
19- प्राथमिक विद्यालय ग्राम धर्मपुर विकास खंड सिढपुरा।
20-उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्राम ढूंढरा विकास खंड सिढपुरा।
21-  प्राथमिक विद्यालय स्योडी सिढपुरा ।
22- प्राथमिक विद्यालय ग्राम सरावल विकास खंड सिढपुरा।में सिमिट कर रह गई है। 

खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मंगाई गई स्कूलों की सूची अधीक्षण अभियंता विद्युत कार्यालय को उपलब्ध करा दी गई है। नियमानुसार लाइन हटाने की मांग की गई है।- सूर्य प्रताप सिंह, बीएसए 

सूची प्राप्त हुई है अभियंता के माध्यम से सर्वे कराए जा रहा है। कई जगह से लाइन हटाई गई है। सर्वे के बाद ही स्थिति स्पष्ट कर उचित कार्रवाई कराई जाएगी।- अजय श्री वास्तव, एक्सईन, ग्रामीण।

यह भी पढ़ें- Unnao: चेतावनी बिंदु पर पहुंचा गंगा का जलस्तर; घरों के अंदर घुसा पानी, जान जोखिम में डालकर लोग आवागमन करने पर मजबूर

 

संबंधित समाचार