देहरादून: पांच हैवानों ने लूटी थी रोडवेज में सवार पंजाब की किशोरी की अस्मत, पुलिस की पड़ताल हुई तेज

देहरादून: पांच हैवानों ने लूटी थी रोडवेज में सवार पंजाब की किशोरी की अस्मत, पुलिस की पड़ताल हुई तेज

देहरादून, अमृत विचार। आईएसबीटी देहरादून में बीती 13 अगस्त की शाम को पंजाब निवासी एक किशोरी बदहवास हालत में मिली थी। सहमी किशोरी ने उस वक्त तो कुछ नहीं बताया लेकिन उसकी काउंसलिंग कराई गई, तो उसने अपने साथ हुई हैवानियत की दास्तान बताई।

वहीं पुलिस को जांच में सफलता मिली है। किशोरी के साथ गैंगरेप हुआ था। एसएसपी अजय सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बस के कर्मचारी किशोरी को दिल्ली से देहरादून लेकर आये थे।

इसी बस में पांच युवकों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। उत्तराखंड की अनुबंधित बस के सरकारी कर्मचारी व कैशियर को मामले में गिरफ्तार किया गया है। जबकि सफाई कर्मचारी समेत तीन से अभी पूछताछ जारी है। पुलिस ने उत्तराखंड से अनुबंधित बस को भी बरामद कर कब्जे में ले लिया है।