कोलकाता डॉक्टर मामला: वकीलों ने दोषियों को सजा देने की मांग को लेकर निकाला जुलूस
कोलकाता। कलकत्ता उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले वकीलों ने आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला चिकित्सक से कथित बलात्कार और हत्या के मामले में ‘गुनहगारों को सजा’ देने और न्याय की मांग को लेकर सोमवार को जुलूस निकाला। पश्चिम बंगाल के पूर्व महाधिवक्ता जयंत मित्रा सहित कई वरिष्ठ वकील विरोध मार्च में शामिल हुए।
दोपहर में भोजनावकाश के दौरान वकील ‘असली दोषियों को सजा देने’ की मांग करते हुए हाथों में तख्तियां लेकर उच्च न्यायालय के पास विरोध मार्च में शामिल हुए। मित्रा ने नौ अगस्त को अस्पताल में स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक से कथित बलात्कार और हत्या के मामले को ‘पूरे बंगाली समुदाय के लिए बेहद शर्मनाक’ बताया।
कोलकाता कांड को लेकर एक तरफ डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं अब वकीलों ने न्याय की मांग को लेकर सोमवार को जुलूस निकाला। वहीं इस रेप और हत्याकांड के बाद आरजी कर अस्पताल में हुए तोड़फोड़ के मामले में भी लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं। अभी तक कुल 37 उपद्रवियों को अरेस्ट किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें-
