रुद्रपुर: नर्स हत्याकांड प्रकरण में फिसली गाबा-शर्मा की जुबान, मचा बवाल...

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। नर्स हत्याकांड को लेकर जहां हर नेता-अधिकारी बड़ी ही सोच-समझकर अपना बयान दे रहा है। वहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा और महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने पुतला दहन के दौरान नर्स हत्याकांड में ऐसा बयान दिया कि मुस्लिम समुदाय में भारी आक्रोश देखने को मिला। जिसको लेकर युवाओं ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष-महानगर अध्यक्ष का पुतला फूंका और वोट नहीं देने का आह्वान कर दिया।

बताते चलें कि रविवार को नर्स हत्याकांड को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा और महा नगर अध्यक्ष सीपी शर्मा के नेतृत्व में पुतला दहन हुआ था। मीडिया में दिए बयान में गाबा ने नर्स कार्यस्थल के अस्पताल संचालक को ईमानदार छवि का बताते हुए प्रकरण को लेकर कई बार उनकी जुबान फिसल गई।

इसके अलावा महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने भी अपने बयान में कुछ शब्दों को गलत तरीके से बोल गए। बस क्या था सोशल मीडिया में बयान वायरल होते ही मुस्लिम समुदाय में आक्रोश पैदा हो गया और सोमवार की सुबह मुस्लिम युवाओं ने इंदिरा चौकी पर गाबा व शर्मा के खिलाफ नारेबाजी कर कांग्रेस को वोट नहीं देने का आह्वान किया। साथ ही ऐलान किया कि वार्ड में बयान की वीडियो को दिखाया जाएंगा। ताकि ऐसे दोहरी नीति के नेताओं को बेनकाब किया जा सकें। इस मौके पर सद्दाम पासा,कामिल अंसारी,विक्की बेग,उमेद खान, हाशिम खां,अन्नू खान,फरमान खान, मोहम्मद आलम,सुहैल खां, फ़रीद अंसारी , मुन्ना, आदिल अंसारी,अयूब खान आदि मौजूद रहे।

रविवार को पुतला दहन के दौरान बार-बार मीडिया को बयान दे ते वक्त नर्स हत्याकांड प्रकरण में अस्पताल संचालक को लेकर जुबान फिसल गई थी। जिसका एहसास बाद में हुआ और मीडिया को अपना बयान देकर उस पर माफी भी मांगी,क्योकि कांग्रेस ने हमेशा मुस्लिम समुदाय के मुद्दों को उठाया। नर्स हत्याकांड में भी कांग्रेस सीबीआई जांच की मांग कर रही है। ताकि नर्स को इंसाफ मिले और दोषियों को कठोर सजा दिलाई जा सकें। बावजूद इसके गलत बयानबाजी का उन्हें खेद है। - हिमांशु गाबा,जिला अध्यक्ष कांग्रेस


जिलाध्यक्ष द्वारा बयान देते वक्त जुबान फिसल गई थी। जिसका प्रदेश नेतृत्व ने भी संज्ञान लिया है,लेकिन जरा सी गलती को तूल देना गलत है। जो लोग भी प्रकरण को बढ़ावा देकर दलगत राजनीति कर रहे है। नर्स हत्याकांड में नहीं होनी चाहिए,क्यो उन्हें पता है कि कुछ कांग्रेस के लोग ही पार्टी को कमजोर करने की साजिश कर रहे है। साथ ही उनके द्वारा दिए गए बयान से छेड़छाड़ कर गलत तरीके से पेश किया। राजनीतिक द्वेष भावना के चलते इस प्रकार का भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। समाज की भावनाओं को आहत करना किसी का मकसद नहीं था। - सीपी शर्मा,नगर अध्यक्ष

संबंधित समाचार