हल्द्वानी: तपोवन के पास बादल फटने से देवखड़ी नाला उफान पर, आधे घंटे में करीब 120 एमएम बारिश, घरों में घुसा मलबा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बारिश में देवखड़ी नाले के उफान पर आने से दीवार टूट गई इस वजह से लगभग एक दर्जन घरों में पानी व मलबा घुस गया। सूचना पर पहुंची प्रशासन की टीम ने घरों से मलबा निकलवाना शुरू कर दिया है।

बीते सोमवार की देर सायं अचानक झमाझम बारिश हुई तो पर्वतीय क्षेत्रों में भी दिन भर बारिश का सिलसिला रहा। इस बारिश से बरसाती नाले उफान पर आ गए। खासकर देवखड़ी नाले में अत्यधिक पानी आ गया और तेज बहाव में नाले के टॉप पर बनी दीवार ढह गई और पानी तेज बहाव से नीचे की ओर आ गया। इस वजह से देवकी विहार में लगभग एक दर्जन घरों में नाले का पानी मलबे के साथ घुस गया।

लोगों ने तुरंत प्रशासन को जानकारी दी। क्षेत्रवासियों की सूचना पर प्रशासन व नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और लोगों के घरों से मलबा निकालना शुरू किया। परिवारों को अस्थायी राहत शिविरों में भी शिफ्ट करने पर विचार हुआ लेकिन स्थिति नियंत्रण में देखकर परिवारों ने शिफ्टिंग से इंकार कर दिया। वहीं, दीवार को लेकर प्रशासन की चिंता बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार-मंगलवार को मध्यम बारिश के आसार हैं, ऐसे में नाले के उफान पर आने से तबाही हो सकती है।

एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि देवखड़ी नाले के ऊपरी क्षेत्र में दीवार ढह गई।  देवखड़ी नाले ने कृष्णा विहार,देवकी विहार, गायत्री कॉलोनी में भयंकर तबाही मचाई। नाला टूटने से 70 घरों में मलबा घुस गया। बड़े-बड़े पत्थर लोगों के घरों में घुस गए। दो बसें आधी मलबे में दब गई। 15 कारें बह गई। उधर बटाईदार की झोपड़ी नाले टूटने के कारण बह गई। पांच सदस्यों ने बड़ी मुश्किल से जान बचाई। उधर घरों में पानी घुसने से लोगों का करीब 50 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हो गया।

सोमवार शाम 6:45 बजे देवखड़ी नाला टूट गया। नाले का पानी और मलबा लोगों के घरों में घुसने लगा। डेढ़ घंटे में नाले का पानी मलबा, बोल्डर सहित 70 घरों में घुस गया। लोग जान बचाने के लिए छत में भागे। जब तक पानी कम नहीं हुआ। लोग घरों की छत में ही बैठे रहे।घरों में दो-दो फिट मलबा घुस गया था।

लोगों के घरों में रखा सामान, फ्रिज, कूलर आदि खराब हो गए। सड़कें एक से पांच फिट मलबे में दब गई। लोगों की घरों की भूमिगत टंकी मलबे से भर गई। बारिश रुकने के बाद लोग अपना सामान निकालने में लगे रहे। उधर वन विभाग फतेहपुर रेंज के वनक्षेत्राधिकारी केएल आर्या ने बताया कि कक्ष संख्या 13 तपोवन के पास बादल फटने के कारण ये हाल हुए हैं। कहा कि आधे घंटे में करीब 120 एमएम बारिश हुई है।

संबंधित समाचार