रुद्रपुर: नर्स हत्याकांड को लेकर बनाई गई मुस्लिम कोर कमेटी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। नर्स हत्याकांड को लेकर जहां चारों तरह विरोध के स्वर उठ रहे है। वहीं एसएसपी ने नर्स हत्याकांड की तफ्तीश के लिए एसआईटी का गठन कर दिया,तो दूसरी ओर मुस्लिम कोर कमेटी बन गई। जो अब कांग्रेस के साथ मिलकर सीबीआई जांच का मुद्दा उठाएंगी।

मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय सभागार में जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा और महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा की मौजूदगी में मुस्लिम समुदाय के नेताओं की एक बैठक हुई। कहा कि भाजपा के कुछ लोग सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक और अफवाह फैला कर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे है।

ऐसे में समुदाय के अलावा जनमानस भड़कावे में नहीं आए। किसी भी आंदोलन की रूपरेखा अब गठित कोर कमेटी द्वारा बनाई जाएंगी। उ न्होंने कहा कि नर्स हत्याकांड का मुद्दा सड़क से लेकर सदन तक गुंजेगा और जब तक सीबीआई जांच की संस्तुति नहीं हो जाती है। तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

इस मौके पर परवेज कुरैशी, दिलशाद अहमद,संदीप चीमा,मोहन खेड़ा, अनिल शर्मा,योगेश चौहान, नदीम खान,बाबू अहमद,अशफाक अहमद,उमर अली, निसार अहमद, इरफान अली, फरमान सिद्दीकी,इरशाद अहमद,शाहिद सिद्दीकी,अबरार अहमद,जकी खान ,सलीम अहमद, दिलनवाज बेग आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार