पीलीभीत: 40 लाख की डकैती करने वाले पांच डकैतों पर कसा शिकंजा, आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

पूरनपुर, अमृत विचार। किराना व्यापारी के घर लाखों की डकैती डालने वाले पांच बदमाश जेल में बंद हैं। पुलिस ने उन पर शिकंजा कसते हुए गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है।
      
बता दें कि जनवरी माह में बंडा रोड के रहने वाले व्यापारी सुनील गुप्ता के घर पांच सशस्त्र बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान बदमाशों ने करीब चालीस लाख का माल समेटा था। 

काफी छानबीन के बाद पुलिस ने डकैत फरमान पुत्र हनीफ कुर्रेशी निवासी सरधना मेरठ, रिजवान उर्फ बाबी पुत्र खैराती पंजाबी कालोनी, चकस्वार थाना रामपुर, रमाशंकर कुशवाहा उर्फ पप्पू पुत्र सुकई भगत निवासी बेलवा आलमदास थाना पटेरिया कुशीनगर, शहजाद उर्फ गब्बर पुत्र रहीसुद्वीन निवासी सिद्धार्थ नगर मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 

पिछले सप्ताह कोतवाली पुलिस ने दूसरे मामले में जेल में बंद पांचवे बदमाश मोईन उर्फ मोमीन को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। पाचों बदमाश जेल में बंद हैं। आपराधिक घटनाओं में संलिप्त पांचों बदमाशों पर पुलिस शिकंजा कस रही है। 

कोतवाली पुलिस ने अब पांचों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। कोतवाल राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि डकैती के सभी आरोपी जेल में बंद है। उन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। सभी पर पहले से दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: सात साल पुराने हरीश हत्याकांड में दोषी मां-बेटे को आजीवन कारावास, दोनों दोषियों पर लगा इतने रुपये का अर्थदंड...

संबंधित समाचार