वरिष्ठ आईएएस अधिकारी धर्मेंद्र दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव नियुक्त, एक सितंबर से संभालेंगे कार्यभार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एजीएमयूटी कैडर के 1989 बैच के वरिष्ठ अधिकारी धर्मेंद्र को शनिवार को दिल्ली सरकार का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, अभी अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव के रूप में तैनात धर्मेंद्र एक सितंबर या अपनी नियुक्ति की तारीख से नया प्रभार संभालेंगे। निवर्तमान मुख्य सचिव नरेश कुमार का कार्यकाल 31 अगस्त को पूरा हो गया। केंद्र सरकार ने पहले दो बार उनका कार्यकाल बढ़ाया था। 
 
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने सुप्रीम कोर्ट की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर सिक्का और डाक टिकट किया जारी 

संबंधित समाचार