Banda News: डाॅ. बृजेश को ब्राजील ने दी मानद प्रोफेसर की उपाधि

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

बांदा,अमृत विचार। अंग्रेजी साहित्य की विभिन्न विधाओं में 10 पुस्तकें लिखने वाले साहित्यकार को ब्राजील के साहित्य संगठन ने मानद प्रोफेसर की उपाधि से सम्मानित किया है। उन्हें यह उपाधि स्वलिखित पुस्तक श्समावेशी शिक्षा के मूल तत्वश् के लिए मिला है। 

मूलरूप से शहर के सुदामापुरी निवासी साहित्यकार डा.बृजेश कुमार गुप्ता ‘मेवादेव’ वर्तमान में वर्ल्ड यूनियन आॅफ पोएट्स, इटली के सेक्रेटरी जनरल हैं। सर्बिया, हैती, नाइजीरिया और ब्राजील की संस्थाओं से डाक्टरेट की मानद उपाधि प्राप्त करने वाले साहित्यकार को उनकी स्वलिखित पुस्तक श्समावेशी शिक्षा के मूल तत्वश् के लिए ब्राजील के इंस्टीट्यूट थियोलोजको डी मिसाओ अ अल्टिमा ट्रोमबेता- इटमुत एवं जेनरेशन लाइट इंटरनेशनल बाइबल यूनिवर्सिटी ब्राजील से मानद प्रोफेसर की उपाधि मिली है। 

इटमुत संस्था चांसलर प्रोफेसर डा.देब्रेता सरकार ने शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। गौरतलब है कि साहित्यकार ने शिक्षा शास्त्र की यह पुस्तक रामेश्वर प्रसाद कालेज पचनेही निदेशक डा.विजय प्रकाश शुक्ला के साथ मिलकर लिखी है। उन्होंने यह सम्मान सभी शिक्षाविदों, शहर के साहित्यकारों, अपने परिवार और कॉलेज को समर्पित किया है।