कानपुर में 27 सितंबर से क्रिकेट टेस्ट मैच: HBTU की टीम ने देखी सी-बालकनी व स्टॉल, रिपोर्ट के लिए मांगा इतने दिनों का समय...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। ग्रीनपार्क स्टेडियम में बुधवार को एचबीटीयू की तकनीकी टीम ने सी-बालकनी और सी-स्टॉल दीर्घाओं का गहनता से निरीक्षण किया। तकनीकी टीम ने दोनों दीर्घाओं की हालत पर रिपोर्ट देने के लिए यूपीसीए के ग्रीनपार्क स्थित नोडल अधिकारी से 7 से 8 दिन का समय मांगा है। 

भारत-बांग्लादेश के बीच क्रिकेट टेस्ट मैच सीरिज का दूसरा मैच ग्रीनपार्क में 27 सितंबर से खेला जाना है। पीडब्ल्यूडी की टीम ने दर्शक क्षमता को लेकर किए गए निरीक्षण में सी-बालकनी व सी-स्टॉल को असुरक्षित बताकर छोड़ दिया था। इसी कारण एचबीटीयू की तकनीकी टीम को दोनों दीर्घाओं का परीक्षण करने का काम सौंपा गया है। 

बुधवार को सी-बालकनी व सी-स्टॉल के निरीक्षण में एचबीटीयू की तकनीकी टीम के साथ पीडब्ल्यूडी की टीम, यूपीसीए और खेल विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे। टीम ने निरीक्षण के बाद यूपीसीए के नोडल अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव से रिपोर्ट के लिए 7-8 दिन का समय मांगा है। 

टीम ने कहा कि अगर यूपीसीए को पूरी तरह दोनों दर्शक दीर्घाओं को ठीक कराना है, तो उसके लिए पूरा एस्टीमेट बनाकर देंगे। इसमें कितना काम और कितनी मैन पावर लगेगी जैसी जानकारी होगी। 

एचबीटीयू अधिकारियों ने सी-बालकनी व सी-स्टॉल का निरीक्षण किया है, अभी उन्होंने रिपोर्ट नहीं दी है। दीर्घाओं को लेकर किसी भी प्रकार के निर्णय पर पहुंचने के लिए 8 दिन का समय मांगा है।- सुजीत श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी ग्रीनपार्क यूपीसीए

अभी 18,301 दर्शक क्षमता,जो 20 हजार तक हो सकती   

पीडब्ल्यूडी की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रीनपार्क स्टेडियम की मौजूदा दर्शक क्षमता 18301 है। इसमें पीडब्ल्यूडी ने सी-बालकनी की दर्शक क्षमता को पूरी तरह शून्य बताया है। सी-स्टॉल की दर्शक क्षमता में शुरुआत की कुछ दीर्घाओं का प्रयोग करने की अनुमति प्रदान की है। इसके अलावा अगर यूपीसीए ई-पब्लिक, डी-चेयर्स, डी-इनविटेशन की दीर्घाओं को ठीक कराता है तो कुल दर्शक क्षमता 20 हजार के करीब पहुंच जाएगी।

यह भी पढ़ें- Farrukhabad: जेल में बंदी ने मेहनत कर कमाए एक लाख 4 हजार, बैंक खाते में रुपये आते ही खुशी से झूमा बंदी, जानिए पूरा मामला

 

संबंधित समाचार