काशीपुर: नौकरानी ने प्रेमी के साथ मिलकर घर से उड़ाए थे लाखों के जेवर

काशीपुर: नौकरानी ने प्रेमी के साथ मिलकर घर से उड़ाए थे लाखों के जेवर

काशीपुर, अमृत विचार। मानपुर रोड स्थित एक घर में आठ माह पूर्व हुई लाखों के जेवर की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने घर में काम करने वाली नौकरानी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के जेवर बरामद कर लिए हैं। 

बुधवार को चोरी का खुलासा करते हुए एएसपी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि हाउस नंबर 07, प्रकाश इन्क्लेव, मानपुर रोड निवासी नीलम सूंठा पत्नी राजीव सूंठा ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में पीड़ित ने बताया कि 05 जनवरी 2024 को उसके घर में रखे लाखों के जेवर अचानक गायब हो गए थे।

इसके बाद परिजनों ने घर में काम करने वाली नौकरानी पर चोरी का शक जताया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ कर जांच शुरु कर दी। पुलिस ने नौकरानी दीप गंगा कॉलोनी निवासी अंजलि राणा, हनुमान मंदिर कॉलोनी निवासी शिवम को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी नौकरानी ने बताया कि उसने मौका देखकर घर से जेवर चोरी कर अपने प्रेमी को सौंप दिए थे। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के जेवर बरामद कर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

चोरी के बाद घर में काम करती रही नौकरानी
खुलासे के दौरान एएसपी ने बताया कि आरोपी नौकरानी पीड़िता के घर में लंबे समय से काम कर रही थी। वहीं चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद नौकरानी कई दिनों तक घर में काम करती रही। कुछ दिन बाद नौकरानी ने घर से काम छोड़ दिया।

ताजा समाचार

अयोध्या: नहीं जागा प्रशासन, रेल दुर्घटना का सबब बन सकते हैं ये छुट्टा पशु
अल्मोड़ा-हल्द्वानी और घाट-पनार राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
Kanpur: साढ़े 4 करोड़ रुपये से शिफ्ट होंगी पाइप लाइनें, जलकल ने नगर निगम को सौंपा एस्टीमेट
मैं साइको हूं, इसलिए जिंदगी खत्म कर रही हूं... :  सुसाइट नोट लिखकर महिला प्रोफेसर ने की खुदकुशी
Unnao में एक्शन मोड़ में एसपी: हिस्ट्रीशीटर के पुलिस अभिरक्षा से फरार होने पर तीन सिपाही और पांच हजार रुपये घूस लेते थानेदार के चालक को किया निलंबित
US Elections 2024 : कमला हैरिस के चुनाव जीतने पर व्हाइट हाउस से 'तरकारी' की गंध आएगी, डोनाल्ड ट्रंप की सहयोगी Laura Loomer ने उड़ाया मजाक