रुद्रपुर: बाहर टहल रही महिला से लूटी दो तोले सोने की चेन

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर में एक बार फिर झपट्टा मार गैंग सक्रिय हो गया है। घटना को अंजाम देते हुए बाइक सवार बदमाशों ने खाना खाकर घर के बाहर टहल रही एक महिला से सोने की चेन लूट ली है। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और सीसीटीवी में कैद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार आदर्श कॉलोनी निवासी नफीसा सोमवार की रात्रि खाना खाकर घर के बाहर टहल रही थी कि तभी अचानक बाइक पर सवार दो बदमाश आते है और महिला के गले में पड़ी दो तोले सोने की चेन को लूट लेते है। इतने महिला कुछ समझ पाती। बाइक सवार फरार हो जाते है।

पीड़िता ने घटना की सूचना अपनी पति मकबूल अहमद को दी। पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। उधर,कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और सीसीटीवी में कैद संदिग्धों की तलाश भी शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

संबंधित समाचार