उन्नाव के सरांय कटियान में पोलैंड की कंपनी लगाएगी यूनिट, सीडीओ ने कही यह बात...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

उन्नाव, अमृत विचार। मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे गंगा एक्सप्रेस-वे में बिछिया सदर तहसील क्षेत्र के गांव सरांय कटियान किनारे यूपीडा द्वारा औद्योगिक गलियारा बनाने के लिए ग्रामीणों की 132 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की गई थी। 

बता दें बीती 29 अगस्त को मुख्य सचिव मनोज सिंह द्वारा पोलैंड की कंपनी के साथ बात कर स्थलीय निरीक्षण किया था। इसके बाद मुख्य सचिव के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा ने पोलैंड से आए तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को पानी को लेकर आ रही समस्या पर बताया कि इसके लिये 25 किमी दूर शहर से पाइप लाइन डालनी पड़ेगी। 

जिसमें करीब एक वर्ष लगेगा और लाइट के लिये सब स्टेशन बनेगा। जिससे निर्बाध बिजली मिल सके। हिंदुस्तान बॉटलिंग प्लांट की मोबाइल यूनिट से गैस मिल जाएगी। सीडीओ ने बताया कि सभी विषयों पर बात हो गई है। जल्द ही पोलैंड की कंपनी द्वारा फैक्ट्री लगाई जाएगी।

यह भी पढ़ें- Accident In Unnao: दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, हादसे में एक युवक की मौत, दो गंभीर, अस्पताल में भर्ती

 

संबंधित समाचार