हरदोई: 2 दिन से धरने पर बैठे किसान, मांगे न सुनने पर पानी की टंकी पर चढ़े 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

हरदोई। विभिन्न गौशालाओं में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच कराने, फर्जी विकलांग वृद्धावस्था पेंशन बंद करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसान मंगलवार को पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास करने की चेतावनी देने लगे। इसकी खबर सुनते ही प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। टंकी पर चढ़े किसानों को नीचे उतारने का प्रयास किया जा रहा है। 

थाना बेनीगंज क्षेत्र अंतर्गत झरोईया गांव के तमाम किसान सोमवार से विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। उनकी सुध लेने कोई नहीं आया, अधिकारियों की बेरुखी के चलते आखिरकार मंगलवार की दोपहर कुछ किसान पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या की घोषणा करने लगे । इसकी खबर सुनते ही प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंची है। किसानों से बातचीत कर उन्हें नीचे उतरने का प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- हरदोई: 'दम लगा के हईशा', धक्कामार यूपी पुलिस! 

संबंधित समाचार