हल्द्वानी: निकाय चुनाव - 84 बूथ संवेदनशील व 140 बूथ अतिसंवेदनशील

हल्द्वानी: निकाय चुनाव - 84 बूथ संवेदनशील व 140 बूथ अतिसंवेदनशील

हल्द्वानी, अमृत विचार। नगर निगम ने निकाय चुनाव के मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रशासन, नगर निगम, पुलिस की संयुक्त टीम ने सभी वार्डों में सर्वे कर संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों को चिन्हित किया है। 

राज्य में नवंबर में निकाय चुनाव का बिगुल फुंक सकता है। ऐसे में नगर निगम व प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रशासन ने पूर्व में मतदेय केंद्रों का सर्वे कर खस्ताहाल बूथों को चिन्हित किया था, जिन्हें अन्य स्कूलों में शिफ्ट किया गया था।

इधर, प्रशासन, नगर निगम, पुलिस की संयुक्त टीम ने सभी 60 वार्डों में संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथ चिन्हित किए हैं। सर्वे के बाद 30 मतदान केंद्रों व 84 पोलिंग बूथ संवदेनशील चिन्हित हुए हैं वहीं, 45 मतदान केंद्र और 140 पोलिंग बूथ अति संवेदनशील चिन्हित हुए हैं। इन बूथों में सुरक्षा के लिए ठोस योजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

इनमें लगभग 14 वार्ड ऐसे हैं जो  पूरी तरह सामान्य हैं जबकि 46 वार्डों में कई बूथ अतिसंवेदनशील व संवदेनशील चिन्हित हुए हैं। इस तरह 21 मतदान केंद्र व 54 पोलिंग बूथ सामान्य हैं 

नगर मजिस्ट्रेट एवं रिटर्निंग ऑफिसर एपी बाजपेयी ने बताया कि नगर निगम चुनाव के मद्देनजर सामान्य, संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों को चिन्हित किया गया है। इनकी सूची संबंधित विभागों के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग को भी सौंपी जाएगी। 

ताजा समाचार