Lucknow News: हिस्ट्रीशीटर धनंजय सिंह को बदमाशों ने मारी गोली, इलाके में हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
गोमतीनगर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
लखनऊ, अमृत विचार। गोमतीनगर कोतवाली क्षेत्र के विरामखंड में बुधवार देर रात हिस्ट्रीशीटर धनंजय सिंह को अज्ञात बदमाश गोली मार कर भाग गए। गोली पैर में लगी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को आनन- फानन अस्पताल में भर्ती कराया। इंस्पेक्टर ने बताया कि धनंजय विपुलखंड निवासी सेवानिवृत्त दारोगा श्रीराम सिंह के बेटे हैं। वह प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं।
पूछताछ में बताया कि विरामखंड निवासी दोस्त राहुल सिंह के साथ देर रात गाड़ी में बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान एक बाइक से दो बदमाश पहुंचे। गाड़ी का गेट खुलवाया। कुछ समझ पाते उससे पहले उनमें से एक बदमाश ने जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। दोस्त बाहर निकला तब तक बदमाश भाग चुके थे।
इंस्पेक्टर ने बताया कि गोली बायें पैर में लगी है। हालत खतरे से बाहर है। बताया जांच में पता चला कि धनंजय का शिंकू नाम के युवक से विवाद चल रहा है। हालांकि अज्ञात के खिलाफ प्रार्थना-पत्र दिया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि धनंजय पर कई मुकदमे दर्ज हैं। इसके चलते हिस्ट्रीशीट खुली है। बताया जांच में मिले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-हरियाणा चुनाव: कांग्रेस ने पांच उम्मीदवारों के नामों की चौथी सूची जारी की, तिगांव से रोहित नागर को दिया टिकट