लापरवाह चिकित्सकों पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने की बड़ी कार्रवाई, रोकी वेतन वृद्धि, डॉ. सना शाहिद को बर्खास्त करने के निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फरीदपुर, बरेली में तैनात चिकित्साधिकारी डॉ. सना शाहिद को लगातार अनुपस्थित रहने के चलते एक माह का नोटिस देकर बर्खास्त किए जाने के निर्देश प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को दिए गए हैं। अधिकृत सूत्रों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में लापरवाह चिकित्सकों पर कार्रवाई जारी है। लापरवाही करने वाले चिकित्सकों की वेतन वृद्धियां रोकी गई हैं। 

महाराजा चेत सिंह जिला चिकित्सालय, ज्ञानपुर, भदोही में तैनात डॉ. सूर्य कुमार शुक्ला पर आरोप लगा कि उनकी लापरवाही से भर्ती मरीज डॉ. कुसुम की मृत्यु हो गई थी। प्रकरण की जांच हुई और डॉ. शुक्ला द्वारा अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही बरतने तथा ससमय हायर सेंटर रेफर न करने का तथ्य सामने आने पर तीन वेतन वृद्धियां स्थायी रूप से रोकते हुए परिनिंदा का दंड दिया गया है।

वहीं, जिला क्षय रोग अधिकारी, भदोही डॉ. विवेक प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा एसीएमओ एवं नोडल अधिकारी, सीएचसी डीघ, भदोही के पद पर रहते हुए उच्चादेशों की अवहेलना करते हुए व्यंगात्मक, अभद्र एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने संबंधी वायरल वीडियो के वायरल होने के बाद, जांचोपरांत दोषी पाए जाने पर एवं महाराजा सुहेलदेव स्वशाशी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के अस्थि रोग विभाग के आचार्य डॉ. आरके वर्मा को अपने निजी आवास पर मरीजों को देखने व प्राइवेट प्रैक्टिस करने पर तीन-तीन वेतनवृद्धियां स्थायी रूप से रोकते हुए परिनिंदा का दंड दिया गया है।

उप मुख्य चिकित्साधिकारी, मेरठ डॉ. सुधीर कुमार द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रोहटा में तैनाती अवधि में कर्मचारियों के ऐरियर व देयकों के भुगतान में वित्तीय अनियमितता किए जाने पर दो वेतनवृद्धियां दो वर्षों के लिए रोकते हुए परिनिंदा का दंड दिया गया है। तीन चिकित्साधिकारियों के विरुद्ध बिना सूचना अनुपस्थित रहने, चिकित्सकीय कार्यों में रुचि न लेने, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अव्हेलना करने के तहत कार्रवाई करते हुए, मंडलीय अपर निदेशकों को जांच अधिकारी बनाया गया है।

इनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कुर्वाखुर्द, कानपुर देहात की चिकित्साधिकारी डॉ. रुचि श्रीवास्तव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बिथरी, चैनपुर, बरेली के चिकित्साधिकारी डॉ. इरफान हुसैन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिंधौली, शाहजहांपुर के चिकित्साधिकारी डॉ. अब्दुल हफीज शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:-IAS-IPS Transfer: गृह मंत्रालय ने 33 आईएएस और 45 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला

संबंधित समाचार