शाहजहांपुर: स्टेशन पर जनसाधारण एक्सप्रेस से कटकर दो बुजुर्गों की मौत, एक महिला भी शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

रेलवे ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा, शवों की नहीं हो पाई शिनाख्त

शाहजहांपुर, अमृत विचार। शनिवार सुबह रेलवे ट्रैक पार करते समय महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

शविवार सुबह लगभग 7:30 बजे एक 65 वर्षीय वृद्ध और 60 वर्षीय महिला प्लेटफार्म नंबर एक से दो पर जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इसी दौरान जनसाधारण एक्सप्रेस आ गई। जिसकी चपेट में आकर दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया। लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची और शवों को ट्रैक से हटवाया। जीआरपी ने दोनों के शवों की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। ट्रेन की चपेट में आकर मरने वाला वृद्ध और वृद्धा दोनों गेरुआ रंग के कपड़े पहने हुए थे, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है दोनों साधु रहे होंगे। जीआरपी के उपनिरीक्षक जैद सिद्दीकी ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

संबंधित समाचार