प्रियंका गांधी ने पलक की मौत पर प्रदेश सरकार को घेरा, कहा, आवारा मवेशियों से होने वाले हादसे पर सरकार बने गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

रायबरेली, अमृत विचार। लखनऊ से अपने पिता के साथ एडमिशन करा कर बाइक से लौट रही छात्रा की आवारा सांड़ की टक्कर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसकी लखनऊ में इलाज के दौरान शुक्रवार को मृत्यु हो गई। मामले को लेकर प्रियंका गांधी ने अपने फेसबुक एकाउंट के जरिए यूपी सरकार पर निशाना साधा है।

डलमऊ थाना क्षेत्र की रहने वाली 18 वर्षीय छात्रा पलक अपने पिता राजेंद्र के साथ लखनऊ में एडमिशन करवाकर मोटरसाइकिल से घर लौट रही थी। तभी हरचंदपुर थाना के क्षेत्र के प्यारेपुर के पास आवारा सांड़ से टक्कर हो गई। पिता बिल्कुल ठीक है।

वही छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई। फेसबुक पोस्ट के माध्यम से प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार को सलाह दी है कि उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं के हमले से आए दिन लोगों की मौतें हो रही है। सरकार इसको संज्ञान ले और लोगों के जानमाल की सुरक्षा को सुनिश्चित करें।

 

संबंधित समाचार