Green Park Stadium: त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगी दोनों टीमें...ATS से लेकर IPS तक करेंगे निगरानी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

एटीएस से लेकर आईपीएस तक को सौंपी गई जिम्मेदारी

कानपुर, अमृत विचार। कमिश्नरेट पुलिस ने दोनों टीमों की सुरक्षा व्यवस्था का खाका मजबूत कर लिया है। एटीएस को भी होटल से लेकर ग्राउंड तक की सुरक्षा में लगाया गया है। सोमवार को 20 कांस्टेबल की टीम को ग्राउंड की सुरक्षा में लगा दिया गया है। ग्राउंड और आसपास का क्षेत्र त्रिस्तरीय सुरक्षा में रहेगा। हर गेट पर निजी कंपनी के सुरक्षा गार्ड रहेंगे। पिचों पर विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।

सारे स्टैंड पर निजी बाउंसर लगाए गए हैं। ग्रीनपार्क के चारों ओर के क्षेत्र में घुड़सवार पुलिस की पेट्रोलिंग होगी। 3 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। भारत और बांग्लादेश टीमों की सुरक्षा की जिम्मेदारी दो आईपीएस अधिकारियों को सौंपी गई है। होटल लैंडमार्क और विजय विला में एलआईयू और खुफिया विंग को भी लगाया गया है। किसी भी बाहरी आदमी को होटल या ग्राउंड पर किसी खिलाड़ी से मिलने की अनुमति नहीं होगी। सोमवार देर शाम सभी पुलिसकर्मियों को सुरक्षा को लेकर ब्रीफ किया गया।  

बांग्लादेश में जो हालात हैं, उसे लेकर पुलिस बहुत सतर्क है। मैच को लेकर पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इंटेलीजेंस एजेंसी से इनपुट लिए जा रहे हैं। किसी ने प्रदर्शन करने का प्रयास किया तो एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।- हरीश चन्दर, एडिशनल पुलिस कमिश्नर

ये भी पढ़ें- कानपुर में 27 सितंबर से खेला जाएगा ग्रीनपार्क स्टेडियम में टेस्ट मैच...पांच दिन बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

 

 

संबंधित समाचार